बिलासपुर-पेंड्रा रोड में बड़ा बस हादसा, एक यात्री की मौत, पांच घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: बिलासपुर-पेंड्रा रोड स्थित केंदा घाटी में मंगलवार देर शाम एक यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू हो गई और पेड़ के सहारे लटकते हुए पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना स्थल के ठीक पास करीब 40 फीट गहरी खाई थी। ऐसे में बस का खाई में न गिरना बड़ी दुर्घटना से बचने जैसा रहा। हादसा कोटा थाना और केंदा चौकी क्षेत्र के बीच हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

दीप ट्रैवल्स की बस (CG 10 G 0336) रोजाना बिलासपुर–मरवाही मार्ग पर चलती है।

  • मंगलवार शाम यह बस मरवाही से बिलासपुर की ओर आ रही थी।

  • ड्राइवर अर्जुन कश्यप बस चला रहा था और बस में कुल 31 यात्री सवार थे।

  • पेंड्रा और गौरेला पार करने के बाद बस कारीआम के आगे केंदा घाटी पहुंची।

यहां सड़क पर निर्माण कार्य जारी है और रोड की हालत बेहद खराब हो चुकी है।
फिसलन, गड्ढों और खतरनाक मोड़ों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।

तेज मोड़ पर बेकाबू हुई बस

घाटी के एक तिरछे मोड़ पर बस फिसलकर अचानक बेकाबू हो गई और

  • सड़क किनारे बनी कंक्रीट दीवार से टकराई,

  • फिर पेड़ से अटककर दो पहियों पर लटक गई

अचानक गिरने से बस के अंदर बैठे यात्री एक तरफ गिर पड़े।

एक की मौत, कई घायल

हादसे में

  • यशपाल कंवर (20 वर्ष) निवासी ग्राम केंदा सेमरी की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

  • पांच यात्री घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

स्थानीय लोग और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई।
फिलहाल पुलिस सड़क निर्माण की स्थिति, ड्राइवर के बयान और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment