जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा चिश्तिया का सालाना जलसा बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा चिश्तिया का सालाना जलसा बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया।

जिसमें मदरसे के बच्चों ने नात पाक,सिरते मुस्तफा और ,तालीमी ड्रामा पेश किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलाम अंजुमन अध्यक्ष इब्राहीम भाई शैरानी, विशेष अतिथि, शहर काजी अहमद अली साहब, जिला वक्फ सचिव सलीम कुरैशी साहब, वरिष्ठ पत्रकार मुबारिक शैरानी, हाजी मो यूसुफ अब्बासी ,हाजी मो इकबाल गार्ड साहब,जाकिर शाह ,सरफराज भाई,गुलाम भाई की मौजूदगी में प्रोग्राम संपन्न हुआ।सभी ने तालीम और नबी के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कहीं।


इस अवसर पर मदरसा अध्यक्ष मो.आरिफ अब्बासी,सचिव मुजम्मिल खान, सलाम सर, मस्जिद इमाम शब्बीर हसन, रईस खान,जाकिर हुसैन,जफर अली, फरमूद खान , मंजू सर,चांद भाई, मुजीब भाई, मोहसिन भाई,याकूब भाई, गुड्डू आपा,शकीरा आपा ,आदि।बड़ी संख्या में बच्चों के वालदेन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य नासिर शाह ने किया और आभार रशीद आलम ने व्यक्त किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment