नेटबॉल में मदकू की मिसाइलें: बालक-बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक, अब नांदेड़ में राष्ट्रीय मुकाबला
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
सरगांव/मुंगेली- जिला मुख्यालय मुंगेली के पीएम श्री सेजेस स्कूल दाऊपारा में 16 से 19 सितंबर तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नेटबॉल स्पर्धा (14 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग) में बिलासपुर संभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में रायपुर संभाग को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ राज्य नेटबॉल टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में अपनी चुनौती पेश करेगी।
प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग की विजेता नेटबॉल टीम में मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू के खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालक वर्ग में करण यादव, कैलाश गेंदले, विशेष गेंदले, देव यादव, तरुण डहरिया, आयुष कोशले और सुभाष ने उत्कृष्ट खेल दिखाया, जबकि बालिका वर्ग में राधिका मनहर, श्रृष्टि राय, मधुबाला राय, कविता डहरिया, निशा विश्वकर्मा और संगीता ध्रुव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।
ये सफलता विद्यालय के व्यायाम शिक्षक एवं कोच निर्मल जांगड़े के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। ज्ञात हो कि मदकू स्कूल के खिलाड़ी प्रतिवर्ष जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं तथा पदक जीतकर राज्य और जिले का नाम रोशन करते हैं। इस वर्ष की जीत ने एक बार फिर मदकू स्कूल की खेल प्रतिभा को उजागर किया है।

Author: Deepak Mittal
