बलरामपुर, छत्तीसगढ़:कुसमी थाना क्षेत्र के हर्री गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने सिर्फ इसलिए युवती की हत्या कर दी क्योंकि वह उसका कॉल नहीं उठा रही थी।
क्या है पूरा मामला?
गांव की रहने वाली 24 वर्षीय युवती, जो अपने घर के पास ही किराना दुकान चलाती थी, पिछले पांच सालों से एक शादीशुदा युवक चंदर सोनवानी के साथ प्रेम संबंध में थी। लेकिन पिछले एक महीने से युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था।
कत्ल की रात क्या हुआ?
-
घटना 12 अगस्त की है।
-
युवती का पिता खेत गया हुआ था, वह घर में अकेली थी।
-
दोपहर को जब पिता लौटा, तो बेटी को खून से लथपथ मृत पाया।
-
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आरोपी चंदर मौके पर आया था।
-
युवती से बहस हुई, उसने साफ कहा, “फोन नहीं उठाऊंगी, बात नहीं करूंगी… जो करना है कर लो।”
-
गुस्से में बौखलाए प्रेमी ने किचन में रखे चाकू से युवती पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
आर्थिक लेन-देन भी बना वजह?
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि युवक युवती के कई खर्चे उठाता था, जिससे वह और अधिक ओब्सेसिव हो गया था।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चंदर सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है और मर्डर, जबरन घुसपैठ और साक्ष्य छुपाने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131834