निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
लोरमी- नगरपालिका परिषद लोरमी क्षेत्र में आने-जाने वालों पर अब “तीसरी नजर” की निगरानी होगी । नागरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक की मांग पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव द्वारा लोरमी नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी मुख्य मार्गों पर उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु ₹45 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी । यह कार्य अब पूर्णता की ओर अग्रसर है ।
बहुत जल्द जिले के पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय से लोरमी नगर के मुख्य मार्गों की गतिविधियों पर निगरानी रख सकेंगे । साथ ही, थाना प्रभारी लोरमी भी थाना भवन से पूरे शहर के सुरक्षा प्रबंधन का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर सकेंगे ।
नगरपालिका परिषद द्वारा यह कार्य पुलिस विभाग के समन्वय से किया जा रहा है । इसके अंतर्गत कोटा पंडरिया मार्ग (महाविद्यालय के पास से सारधा नहर तक), स्थानीय रेस्ट हाउस से ढोलगी रोड तिराहा तक, तथा चारखम्भा चौक से मुंगेली रोड में निर्माणाधीन भव्य प्रवेश द्वार तक उच्च क्षमता के कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं ।
कैमरा स्थापना के लिए स्थानों का चयन पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण पश्चात किया गया है ।
नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने कहा कि –
“लोरमी के नागरिकों की सुरक्षा के लिए तथा गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु ‘तीसरी आंख’ की यह पहल उपमुख्यमंत्री अरुण साव की क्षेत्र के नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है।”
थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि –
“सीसीटीवी कैमरों की मदद से नगर की सड़कों पर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग करने वालों से लेकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी। ”
मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने कहा कि –
“कैमरे लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। ट्रायल रन एवं आवश्यक सुधार के उपरांत यह सम्पूर्ण सुरक्षा प्रणाली पुलिस विभाग को हस्तांतरित कर दी जाएगी। यह पहल लोरमी नगर को एक स्मार्ट एवं सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
नगर के व्यापारी वर्ग ने नगर सुरक्षा की दिशा में किये जा रहे इस प्रयास के लिए स्थानीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है |

Author: Deepak Mittal
