बिलासपुर से शराब लोड ट्रक गायब, आबकारी विभाग में मचा हड़कंप; चालक ट्रक सहित फरार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक शराब से लदा ट्रक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया, जिससे आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। ट्रक में लाखों रुपये की विदेशी प्रीमियम क्वालिटी शराब और बीयर लदी थी, जिसे रायगढ़ की शराब दुकानों में डिलीवर किया जाना था, लेकिन ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गया।

क्या है मामला:
मिली जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी डिपो से शराब लेकर एक ट्रक रायगढ़ की ओर रवाना हुआ था। लेकिन तय डेस्टिनेशन पर शराब की डिलीवरी नहीं पहुंची। ट्रक और उसका चालक दोनों लापता हैं।

थाने में शिकायत दर्ज:
ट्रक मालिक ने मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाना में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस जांच जारी:
पुलिस का कहना है कि ट्रक और उसमें लदी लाखों की शराब के गायब होने के पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। आबकारी विभाग से संबंधित दस्तावेज और GPS ट्रैकिंग डेटा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर चालक और ट्रक का सुराग जुटाने में लगी हुई है।

आबकारी विभाग में मचा हड़कंप:
घटना सामने आने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं। लाखों की शराब के ट्रक समेत गायब हो जाने से विभाग की जवाबदेही और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment