जेजीएम अस्पताल में उपचार से माँ बाप को मिली बच्चे की खुशी
जांजगीर चांपा/ चांपा के बरपाली चौक गुरुद्वारे के पास स्थित जेजीएम अस्पताल में एक दम्पत्ति को बच्चे की खुशी मिली है। वर्षो से बच्चा नही होने से परेशान दम्पत्ति का उपचार कर यहां के विशेषज्ञ डॉ ने उन्हें बच्चे का सुख प्रदान किया है।
जेजीएम हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉ रुचि गुलाबानी के द्वारा विशेष परामर्श व समस्याओं को समझ कर उनका उपचार चालू किया गया। किसी भी दाम्पत्य के जीवन मे बच्चे का सुख बहुत महत्व रखता है। विवाह के बाद लंबे समय से इनका बच्चा नही हो रहा था। इससे पति पत्नी दोनो परेशान थे।
उन्होंने बताया कि अपनी इस परेशानी को लेकर कई जगह भटकना पड़ा, लेकिन उपचार नहीं हो सका। इससे उनकी आश टूटी। अंतिम में इस दम्पत्ति ने चांपा के जेजीएम हॉस्पिटल में अपना उपचार कराया। यहाँ डॉ रुचि ने शुरू से उनका जांच किया और उसके अनुरूप उपचार चालू किया।
अपने विशेष देखभाल के साथ समस्या को समझ कर उन्होंने उपचार कर उन्हें बच्चे की खुशी दिलाई। डॉ के उपचार से एक माँ के गोद में किलकारी गूंज उठी और उनके खुशी का ठिकाना न रहा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हाल ही में उनका प्रसव यहाँ कराया गया है और जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ है।
सर्प दंश से पीड़ित दो बच्चों को मिला जीवन
बारिश के दिनों में सांप बिच्छु जैसे जहरीले जीवों का काटा जाना समान्य है। ग्रामीण अंचलों में अस्पताल तक पहुंचते कईयों की जान चली जाती है। ऐसे ही एक घटना चांपा से लगे एक गाँव की है जहाँ दो सगे भाइयों को बीती रात सांप ने काट लिया।
मुँह से लार और झाग देख कर घर वालों ने पास के डॉ को दिखाया, डॉ ने चांपा लेजाने की बात कही, आनन-फानन में परिजनों ने जेजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया और सांप काटे जाने की पुष्टि कर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित गुलाबानी व डॉ शहबाज खांडा ने तुरन्त गंभीरता से उपचार चालू किया, अस्पताल में किए गए उपचार के बाद दोनों भाइयों को बचा लिया गया और उन्हें नया जीवन मिला।

Author: Deepak Mittal
