(विक्की सोनी ) : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सरोना गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेतों में काम कर रहे किसानों के सामने अचानक एक तेंदुआ आ गया। तेंदुए को देखकर किसान घबरा गए और जान बचाने के लिए भागने लगे।
तेंदुआ खेतों में छलांग लगाते हुए दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक किसान ने तेंदुए के डर से खेत छोड़कर एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गांव के कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में तेंदुए की तलाश शुरू कर दी गई है। तेंदुए के खेतों में दिखने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131831