नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को निर्देश जारी किए हैं कि अगर हड़ताली कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटते हैं, तो उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।
जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश के बाद भी अधिकांश जिलों में NHM अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुँच रहे हैं, जो लोकहित के विरुद्ध और अनुचित है। ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाए, जिसमें स्पष्ट उल्लेख हो कि अनुपस्थिति की स्थिति में उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

साथ ही विभाग ने सभी सीएमएचओ को यह भी निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थित कर्मचारियों पर “नो वर्क, नो पे” सिद्धांत लागू किया जाए और इस माह का वेतन आहरित न किया जाए।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129797
Total views : 8135393