और छुट्टी हुई बहनों को भी दिवाली बाद से मिलने लगेगा लाभ – मुख्यमंत्री यादव
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रक्षाबंधन के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने बहनों से बात करते हुए कहा कि दीपावली के बाद लाडली बहन योजना में छुट्टी हुई बहनों को भी लाभ मिलेगा।
मोहन यादव राजधानी के नरेला विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए, नरेला में बहनों ने मुख्यमंत्री और मंत्री और नरेला से विधायक विश्वास सारंग को राखी बांधी, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाई दूज से लाडली बहनों को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे।
साथ ही उन्होंने संबोधन में संकेत दिए की दिवाली के बाद योजना से वंचित बहनों को भी जोड़ दिया जाएगा।
संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों लाखों बहने वाले कितने सौभाग्य शाली है। अभी लाडली बहनों के हाथ उठाने को कहा तो लगा कि कोई भी वंचित नहीं है, लेकिन यदि कोई वंचित है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं , दीपावली के बाद तुम्हें भी लड्डू मिलेंगे। रक्षाबंधन पर 1250 के अलावा 250 रुपए अतिरिक्त आए हैं।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8129923
Total views : 8135548