भारत में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक कोरोना के नए वैरिएंट्स ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे में 7 मौतों के साथ अब तक कुल 44 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 4302 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
मंगलवार को 276 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। केरल में सबसे ज्यादा 1373 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 510, दिल्ली में 483 और उत्तर प्रदेश में 201 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को 4 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात में सबसे ज्यादा 108, महाराष्ट्र में 86, दिल्ली और यूपी में 64-64, तथा पश्चिम बंगाल में 60 केस दर्ज हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद सरकार ने सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिए हैं। वहीं, केरल सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए हैं।
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, लोगों को मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। विशेष सतर्कता दिल्ली, यूपी और बंगाल जैसे राज्यों में बरती जा रही है जहां केसों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है।
