Kolkata doctor case : विकिपीडिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का डंडा, जारी किए सख्त आदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में यौन उत्पीड़न के बाद महिला इंटर्न डॉक्टर की हत्या के मामले को लेकर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

बता दें कि, आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि विकिपीडिया पर पीड़िता का नाम और फोटोग्राफ अब भी दिखाया जा रहा है। इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को संकेत दिया कि वह विकिपीडिया को पीड़िता का नाम और फोटोग्राफ हटाने का निर्देश देने वाला आदेश जारी करेगा।

पुलिस ने CBI को सबकुछ सौंपा

इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, उनके पास सीसीटीवी फुटेज समेत अपराध से जुड़ा कोई सबूत नहीं है। सारी सामग्री सीबीआई को सौंप दी गई है। पश्चिम बंगाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि वह अपराध स्थल पर मौजूद अन्य लोगों के नाम सीलबंद लिफाफे में सीबीआई को देने के लिए तैयार हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment