बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर सख्ती, लाटाबोड़ का केकेएस पेट्रोल पंप सील

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

बालोद, 01 सितंबर 2025।
जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब की गई जब पंप संचालक को बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल बेचते हुए पकड़ा गया।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली जनहानि को रोकने के लिए कलेक्टर ने 01 अगस्त 2025 को आदेश जारी किया था। आदेश में स्पष्ट कहा गया था कि जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित पेट्रोल पंप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आज एसडीएम नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में तहसीलदार आशुतोष शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा और खाद्य निरीक्षक सुधीर खेस ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंप पर कई ऐसे ग्राहकों को पेट्रोल देते पाया गया, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की ढाई घंटे की रिकॉर्डिंग भी खंगाली, जिसमें बिना हेलमेट के ग्राहकों को पेट्रोल दिए जाने की पुष्टि हुई।

एसडीएम ने आदेश उल्लंघन को गंभीर मानते हुए मौके पर ही पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिले में निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। राजस्व, पुलिस, खाद्य और अन्य विभाग संयुक्त रूप से सभी पेट्रोल पंपों की नियमित जांच कर रहे हैं। नियम तोड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment