किरंदुल के एकमात्र जलस्रोत रामाबूटी की पाइप लाइन हुई डेमेज, 5 दिनों से घरों के नल सूखे..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दंतेवाड़ा  : बैलाडीला क्षेत्र में अनवरत जारी तेज़ बारिश से जहाँ किरंदुल नगर का जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है । विदित हो कि आसमान से हो रहीं मूसलाधार बारिश के कहर से जहाँ जनता परेशान है तो वहीँ दूसरी तरफ किरंदुल नगर पालिका प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से ही जनता प्रभावित हो रहीं है एक तरफ नीले आसमान का कहर दूसरी तरफ किरंदुल नगर पालिका के उदासीन रवैया का कहर ।

उल्लेखनीय हैं कि रविवार को हुई अतिवृष्टि के कारण एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की 11 बी खदान की और जाने वाले मार्ग पर स्थित रामाबूटी जलस्रोत पर पहाड़ों से गिरकर नीचे आये बोल्डरों की वजह से किरंदुल नगर की 60 प्रतिशत आबादी को पानी पिलाने वाले जलस्रोत की पाइप लाइन दब गई थी ।

परंतु आज पांचवे दिन तक भी किरंदुल पालिका द्वारा डेमेज हुई पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा सका है ।जिस कारण पालिका के कई वार्डो में निवासरत जनता को पीने के पानी से वंचित होना पड़ रहा है ।विदित हो किरंदुल में स्थित रामबूटी जलस्रोत ही एक ऐसा जलस्रोत हैं जो कि किरंदुल नगर की 60 प्रतिशत आबादी को नगर पालिका की पाइप लाइन के  माध्यम से पानी उपलब्ध करवाता है ।

लगातार 5 दिनों से नगरपालिका के अधीनस्थ कई वार्डों में पीने के पानी की सप्लाई बंद है ।आसमानी कहर के साथ पालिका के इस कहर से जनता में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।रामबूटी जलस्रोत से आने वाली पीने के पानी की पाइप लाइन पालिका की उदासीनता के कारण आज पर्यंत तक दुरस्त नहीं हो पाई है ।लगता है पालिका किसी भयंकर बीमारी के फैलने का इंतजार कर रही है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment