बेमेतरा: जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा आवास में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की सब्बल मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, इंदिरा आवास निवासी जगमोहन देशलहरे और उसके छोटे भाई जग्नू देशलहरे के बीच लंबे समय से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती मध्यरात्रि यह विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि गुस्से में आकर जगमोहन ने अपने छोटे भाई जग्नू पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की गंभीरता के चलते जग्नू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही देवरबीजा चौकी प्रभारी रेशम लाल भास्कर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई जगमोहन देशलहरे को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230