कवर्धा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का काफिला करीब 10 मिनट तक एक खड़ी कार की वजह से रुका रहा। पुलिस के रास्ता साफ न कर पाने की स्थिति में काफिले को दूसरे रूट से भेजना पड़ा।
यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्व हिंदू परिषद के नेता चंद्रशेखर वर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद कुसुमघटा गांव से कवर्धा लौट रहे थे। रास्ते में एक कार खड़ी थी, जिसके ड्राइवर के गायब होने की वजह से पूरा काफिला रुक गया।
सुरक्षा में तैनात जवानों ने स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर का पता नहीं चल सका। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले को वैकल्पिक रास्ते से कवर्धा पहुंचाया। इस दौरान काफिले में डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा में किसी भी चूक को लेकर कार्रवाई की बात कही है।

Author: Deepak Mittal
