Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Karan Arjun re-release: शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ दोबारा रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए मेकर्स ने फैसला किया है कि इसे ग्लोबल लेवल पर 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. फिल्म में दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं. फैंस जरूर इस आइकॉनिक फिल्म को देखने थिएटर जाएंगे. हाल में एक्टर ऋतिक रोशन ने करण-अर्जुन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि जब फिल्म बन रही थी तो वह सिर्फ 17 साल के थे. पिता राकेश रोशन ने एक आइडिया लेकर पूरी फिल्म की कहानी उसमें पिरो दी थी.

कैसे राकेश रोशन ने बनाया आइकॉनिक भाग अर्जुन भाग सीन
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. उन्होंने पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से बताए. ऋतिक रोशन ने एक्स पर लिखा, 1992 की वह दोपहर (मुझे लगता है) जब हम सभी पापा के लिविंग रूम में बैठे थे और लेखक करण अर्जुन की पटकथा पर विचार-विमर्श कर रहे थे, कमरे में एक और लंबी खामोशी के बाद अचानक पापा ने कहा “एक आइडिया आया” और उन्होंने हमें बताया कि कैसे उन्होंने इंटरवल के फाइट सीन की बीट्स देखीं, और जैसे-जैसे वे बात करते गए, उनकी भावनाएं बढ़ती गईं और उनके मन में एक डायलॉग आया वो चिल्लाए- भाग अर्जुन!!!! भाग अर्जुन!!!!”

शाहरुख-सलमान की हिट जोड़ी
सलमान खान ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर करण-अर्जुन की रि-रिलीज को लेकर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने करण-अर्जुन का ट्रेलर साझा किया और लिखा कि 22 नंबर को दुनियाभर में दोबारा रिलीज हो रही है.

करण-अर्जुन में दिग्गज अभिनेत्री राखी ने एक आइकॉनिक पीड़ित मां का रोल प्ले किया है.  इनके अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी अहम रोल में हैं. यह दो भाइयों की कहानी है, जो अपनी मां की खातिर बदला लेने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं. फिल्म आज से 28 साल पहले 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म के गाने ‘ये बंधन तो…’, ‘भंगड़ा पाले’, ‘राणा जी माफ़ करना’ और ‘जाती हूँ’ सुपरहिट हुए थे.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment