जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24 7in बिलासपुर
बिलासपुर के नेचर सिटी, सागर होम्स फेस-1-2, सांई नेचर एवं अपार्टमेंट निवासीओ का संयुक्त आयोजन
बिलासपुर, 31 अगस्त।
नेचर सिटी, सागर होम्स फेस-2, सांई नेचर एवं अपार्टमेंट निवासियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव 2025 का समापन 31 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ किया गया। यह आयोजन 27 अगस्त से प्रारंभ होकर पाँच दिनों तक चलता रहा।
गणेशोत्सव के दौरान बच्चों के लिए पेंटिंग, नृत्य, कुर्सी दौड़ एवं अन्य खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। वहीं महिलाओं ने आरती थाली सजाओ, पारम्परिक भेष-भूषा, गीत एवं श्रृंगार प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विजयी प्रतिभागियों को कालोनी निवासी के सम्माननीय वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।
समापन दिवस पर गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा सागर होम्स फेस-1 से प्रारंभ होकर नेचर सिटी, सागर होम्स फेस-2 एवं सांई नेचर से होती हुई हाफा तालाब पहुंची। वहाँ विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
पूरे आयोजन के दौरान भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं निवासियों का हृदय से आभार प्रकट किया।

Author: Deepak Mittal
