Jharkhand Election: आज झारखंड दौरे पर रहेंगे PM मोदी, रांची में करेंगे मेगा रोड शो

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Jharkhand Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी शोर जारी है. सभी पार्टियां जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस बीच आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर पहुंचेंग. जहां वह राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के इस रोड शो से बीजेपी झारखंड में शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी पांच विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स को साधेंगे.

501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

पीएम मोदी के इस रोड शो की भव्यता के बारे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोड शो के दौरान 501 ब्राह्मण शंखनाद करेंगे. इस रोड शो को लेकर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रांची में तीन किलोमीटर लंबा ‘ऐतिहासिक’ रोड शो करेंगे.

पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा पीएम का रोड शो

आज होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रांची के पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. असम के मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि पीएम मोदी रांची में तीन किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक रोड शो करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. इस रोड शो में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था. इसके बाद सोमवार को पीएम मोदी ने चाईबासा और गढ़वा में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा था.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

आज यानी रविवार को होने वाला पीएम मोदी का रोड शो ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक आयोजित किया जाएगा. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जिसके लिए अनुमंडल दंडाधिकारी (सदर, रांची) ने शहर में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है.

कई इलाकों को किया गया नो फ्लाई जोन घोषित

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आइटीआइ बस स्टैंड, ओटीसी मैदान, न्यू मार्केट चौक एवं सहजानंद चौक से 200 मीटर की परिधि को ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हाट एयर बैलून के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस इलाके को आज सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नो फ्लाई लोन में रखा गया है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment