रायपुर में हुई झमाझम बारिश, अगले 3 घंटे के लिए 15 जिलों में ORANGE ALERT

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, आने वाले 5 दिनों के लिए कई जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने के आसार जताए हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी हुई है। वहीं, पूरे प्रदेश में आज यानि 26 जून से लगातार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग में दिनभर बारिश की संभावना बनी रहेगी।

राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने चक्रवात और द्रोणिका के असर से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है।

ऑरेंज अलर्ट

अगले 3 घंटों तक मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। (बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी कोंडागांव, रायपुर, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरशाम, केसीजी, राजनांदगांव और एमएमएसी जिले)

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment