मुंगेली- जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आमजनों से रूबरू होते हुए उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विभाग से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम भटगॉव के नीनाराम ने शौचालय निर्माण कराने की मांग की। इसके साथ ही विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पैजनिया के मुन्ना जायसवाल ने पशु शेड की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तत्काल शौचालय और पशु शेड निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अनिवार्य रूप से पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।

Author: Deepak Mittal
