श्रीनगर। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है, जिसमें छह व्यक्तियों के नामों की घोषणा की गई है।
बता दें कि, मोहम्मद इदरीस करनाही को करनाह से टिकट दिया गया है। वहीं, बीजेपी ने हंदवाड़ा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, अब्दुल रशीद खान को सोनावारी सीट से टिकट मिला है और नासिर अहमद लोन को बांदीपोरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने गुरेज विधानसभा सीट से फकीर मोहम्मद खान को भी उम्मीदवार बनाया है।
यह देखें लिस्ट,

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131831