
राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई तब की गई, जब जेल के अंदर से कैदियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ जेल की बैरक के भीतर जिम करते और अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहा है।

घटना सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जेल परिसर में मोबाइल फोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल सख्त वर्जित है, ऐसे में इस मामले को गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
