जय झुलेलाल सेवा मंडल,बढ़ते कदम और महिला विग के द्वारा मुंगेली में रक्तदान शिविर का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली में आजादी के 79वें पर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जय झुलेलाल सेवा मंडल मुंगेली एवं बढ़ते कदम और महिला विग के द्वारा के द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन झूलेलाल मंदिर में किया गया।

शिविर में पूरे उत्साह के साथ न केवल शहर के बल्कि आस पास के गाँव से भी आकर प्रबुद्धजनों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त दान प्राप्त हुआ। सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु हेलमेट और हेंडफ़ोन का वितरित किया गया

शिविर में संरक्षक राजकुमार वासवानी अशोक गोगिया अनिल राजेश अध्यक्ष संजय लखवानी उपाध्यक्ष अजय लेडवानी केशव रामचदानी महासचिव बंशी भाटवानी प्रकाश संतवानी सोमेश नंदवानी यश सचदेव अतुल रुपवानी जैकी राजेश सुनील हँसपाल जयपाल जेटवानी सोहन राजेश अशोक रुपवानी  विशेष रूप से  महिला विग नारी शक्ति से अध्यक्ष नेहा भाटवानी और उनकी पूरी टीम की भागीदारी सराहनीय रही।

महिलाओ ने पहली बार रक्तदान किया और अपने आप में उन्हे संतुष्टि भी प्राप्त हुई के उन्होंने समाज सेवा की दिशा में आज के पावन दिन पहला कदम बढ़ाया ।जय झुलेलाल सेवा मंडल मुंगेली एवं बढ़ते कदम के द्वारा महिला विग के द्वारा सर्व समाज के लिये की जाने वाली सेवाओं में से एक रक्तदान की सेवा भी है, मंडल के सदस्यों ने सभी से अपील की है कि आगे लगने वाले शिविरों में अवश्य भागीदार बनें और रक्तदान अवश्य करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment