बिलासपुर। तोरवा नाका चौक स्थित जय गणेश ट्रेडर्स की फटाखा लाइसेंस को सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के चलते एसडीएम बिलासपुर श्री पीयूष तिवारी के आदेश पर 25 सितंबर 2024 को निलंबित कर दिया गया है।
पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (PESO) द्वारा की गई जांच में कई गंभीर खामियां उजागर हुईं, जिनमें निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री का भंडारण और सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्तता प्रमुख रहीं।
PESO की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया कि गोदाम में सुरक्षा मानकों का सही से पालन नहीं किया गया था, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। इसी आधार पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निलंबित कर दी है।

प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 21 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। यदि इस अवधि के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो प्रशासन लाइसेंस को स्थायी रूप से निरस्त करने पर विचार करेगा।

प्रशासन ने यह कदम शहर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया है, जिससे कि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127304
Total views : 8131864