हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर से पुरानी बस्ती थाने में पूछताछ जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर से पुरानी बस्ती थाने में पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह तोमर स्वयं थाने पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पिछले वर्ष तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। रोहित तोमर और उसके बड़े भाई वीरेंद्र सिंह तोमर पर सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली से जुड़े छह से ज्यादा केस दर्ज हैं।

सूदखोरी के मामलों में रोहित तोमर निगरानी सूची का बदमाश है। उसके खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी थानों में कुल नौ से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह पहले भी सूदखोरी, मारपीट और ब्लैकमेलिंग के मामलों में जेल जा चुका है। जिले में वह ‘गोल्डन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि रसूख बनाए रखने के लिए वह अपने गिरोह के साथ समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नजर आता था।

बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों से कई लोग पीड़ित हैं। आरोपियों और उनके गुर्गों के खौफ के चलते पीड़ित लंबे समय तक शिकायत दर्ज कराने सामने नहीं आ पा रहे थे, क्योंकि आरोपी शहर में प्रभावशाली स्थिति में रहते थे।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment