आमरण अनशन करने पर प्रशिक्षक हुए मजबूर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दोषियों पर नही हुई कोई कार्यवाही

अधिकारियों के आश्वासन पस्चात समाप्त हुआ अनशन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव – आगर परिसर मुंगेली में चैतराम साहू जो कि आत्मरक्षा प्रशिक्षक है परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठ गए। सुबह 11: 00 बजे से अनशन पर बैठे प्रशिक्षक ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी को दिनांक 21/03/2024 को लिखित शिकायत किया गया था उसके उसके बाद 18/ 04/2024को कलेक्टर जनदर्शन मुंगेली में शिकायत किया गया लगभग साल भर होने को है और 4 माह से अपने अधिकारी कर्मचारी को बचाने का कार्य किए जा रहा।


अनशन के दौरान अधिकारियों का लगातार आवागमन रहा और उन्होंने अपने हिसाब से प्रशिक्षक को समझाने का प्रयास किया गया फिर भी प्रशिक्षक मानने को तैयार नहीं हुए प्रशिक्षक का शुरू सेआखरी तक कहना था की दोषियों के ऊपर कार्यवाही हो हमें न्याय चाहिए हमें न्याय चाहिए ऐसे में हर विभाग के बड़े अधिकारियों ने समझाने के लिए लगातार प्रयास किया गया।

अनशन समाप्त करने की बात करने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित काफी अधिकारी शुरुआत से आखिर तक समझाइश के लिए डटे रहे तब जाकर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.घृतलहेरे की उपस्थिति हुई वो कुछ बोलते उससे पहले ही प्रशिक्षक ने उनसे इस मामले के कार्यवाही नहीं करने का भी आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गए और सारी गलती डीईओ का ही बताया ।

इसी बीच बीच बचाओ करते हुए तहसीलदार पांडे ने दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए विभाग के अधिकारी कर्मचारी चुनाव में व्यस्त होने का कारण दिया गया और कहा गया कि थोड़ा समय दो दोषियों पर कार्यवाही होगी बोलकर प्रशिक्षक को शांत करने का प्रयास किया गया प्रशिक्षक मानने को तैयार नहीं हुए प्रशिक्षक का कहना था की कोई बड़े अधिकारी बोलें तब मैं अनशन छोडूंगा तब जाकर तहसीलदार के द्वारा समझाते हुए कहा के संयुक्त कलेक्टर जी. एल.यादव से बात कर लीजिए कलेक्टर कार्यालय में जाकर बात करने कहा गया तब जाकर प्रशिक्षक ने कहा अगर हमे संतुष्टि जनक आश्वासन मिलेगा।

तभी हम अनशन छोड़ेंगे संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में पहुंच कर प्रशिक्षक ने अपनी बात रखी और गंभीरता दिखाते हुए सयुंक्त कलेक्टर जी. एल.यादव ने डीईओ से कहा कि ऐसी लपारवाही नहीं चलेगी अपने कार्यालय में सुधार कीजिये और प्रशिक्षक को समझाया और आश्वासन देते हुए कहा की दोषियों के सम्पूर्ण दस्तावेज मेरे पास रखा है ।

और जो दोषी है उनपर बहुत जल्द ही कार्यवाही होगी आप मेरे बातों का भरोसा करो और अनशन की बात छोड़ दो आपको अनशन पर जाने की नौबत नहीं आयेगी दोषियों पर कार्यवाही हो जाएगी तब कंही जाकर अनशन समाप्त हुआ।

कलेक्टर राहुल देव ने क्या कहा

अनशन समाप्ति पस्चात कलेक्टर राहुल देव से उनकी मुलाकात हुई उन्होंने कहा कि साहूजी आप तो बहादुर हो मुंगेली जिले की ताकत हो आप जैसे बहादुर शख्स की जरूरत है मुंगेली को और आपके जैसे प्रशिक्षकों की आवश्यकता है कहकर हालचाल पूछा और अनशन में बैठे उनके नन्हे बालक को जलपान करवाया गया। उन्होंने शिकायत के दोषियों पे जल्द ही कार्यवाही के परिणाम का संकेत उन्हें दिया ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *