उपपुलिस अधीक्षक मुंगेली पाटिल ने किया अटल परिसर सरगांव में पौधरोपण
पौधारोपण आने वाली पीढ़ी के जीवन का अमृत-परमानन्द
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु. से) के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से नगर पंचायत सरगांव स्थित अटल परिसर में पौधरोपण किया गया जहाँ उपपुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत पाटिल के द्वारा परिसर में शमी का पौधा लगाया गया।
उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगार और प्रेरणादायी कदम बताया व सभी को शुभकामनाएं दी गयी ज्ञात हो कि थाना सरगांव अंतर्गत 31 ग्रामों में पौधरोपण किया जाना है जिसकी शुरुआत आज नगर पंचायत सरगांव से की गयी। इस अवसर पर नगर की होनहार छात्रा व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सहसंयोजक तरुण अग्रवाल की सुपुत्री सौम्या अग्रवाल द्वारा भीअपने जन्मदिन पर परिसर में पौधरोपण किया गया।

नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू ने इस अवसर पर
शमी के पौधे का महत्व बताया कि शमी का पौधा सिर्फ पौधा नही वरन भारतीय संस्कृति में समृद्धि, शांति और सौभाग्य का प्रतीक है यह शनि दोष निवारण व सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत व औषधीय गुणों से भरपूर और पर्यावरण शुद्ध करने वाला पौधा है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल पर्यावरण तक ही सीमित नही अपितु आने वाली पीढ़ियों के जीवन का अमृत है अतएव हमसभी को पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे दिव्य अमृत की प्राप्ति हो सके देश हरित।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरगांव परमानंद साहू,थाना सरगांव प्रभारी संतोष शर्मा ,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष निर्मल दिवाकर,पार्षद एजाज खान,कृष्णा साहू, रघु सिंह ठाकुर,तरुण अग्रवाल,हाकिम अली के साथ ही थाना स्टॉफ सहित क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Author: Deepak Mittal
