निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर ने निजी दुकानों में यूरिया अधिक दामों पर बेचने की शिकायतों पर सख्ती बरतते हुए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दुकानों की नियमित जांच करने और गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल दुकान सील कर लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सारधा स्थित कृषि केंद्र नारायण ट्रेडर्स में नायब तहसीलदार, एसएडीओ एवं आरएईओ की संयुक्त टीम द्वारा यूरिया खाद बिक्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में यूरिया खाद का कोई भी स्टॉक उपलब्ध नहीं पाया गया।
पास मशीन के आधार पर भी यूरिया भंडारण निरंक पाया गया तथा भौतिक सत्यापन में भी कोई स्टॉक नहीं मिला। विक्रेता ने बताया कि थोक विक्रेता से यूरिया प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस दौरान कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।










Author: Deepak Mittal
