ग्राम तरौद में डायरिया से मृत्यु पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रिपोर्ट: दीपक मितल, प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़

बालोद, 24 जून।
बालोद जिले के ग्राम तरौद में डायरिया के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोद की सचिव श्रीमती भारती कुलदीप द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया गया।

इसकी जानकारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एल. नवरत्न को दी गई। तत्पश्चात श्री नवरत्न द्वारा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग सहित संबंधित अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।

बैठक में श्री नवरत्न ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु समुचित देखरेख, निगरानी और जनजागरूकता की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल आपूर्ति, नियमित जल परीक्षण और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment