भारतीय वायु सेना द्वारा जन जागरूकता अभियान एवं अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पर जानकारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-शासकीय जिला ग्रंथालय, मुंगेली में आज भारतीय वायु सेना द्वारा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित जनों को भारतीय वायु सेना के विभिन्न कार्यों एवं उसमें उपलब्ध कैरियर अवसरों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, “अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया” के विषय में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना से सार्जेंट यू. संतोष एवं राजू राजपुत उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग से ए.डी.पी.ओ. अजय नाथ, डी.एम.सी. ओ.पी. कौशिक तथा जिला ग्रंथालय से देवशंकर श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम घृ तलहरे, कमलेश साहू एवं धनजय कुमार बांधी ने सहभागिता की।

ग्रंथालय के पाठकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा सभी ने कार्यक्रम का लाभ उठाया। उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं को देशसेवा हेतु प्रेरित करते हुए वायु सेना में कैरियर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment