इंडक्शन, दीक्षारंभ एवं स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन आज
संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में आयोजन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए
इंडक्शन, दीक्षारंभ एवं स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का भव्य आयोजन आज प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा,विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश सिंह ठाकुर जिला महामंत्री भाजपा मुंगेली एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महाविद्यालय सरगांव, डॉ देवेंद्र कौशिक जिला शहर मंत्री भाजपा बिलासपुर, परमानंद साहू अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव, अंबालिका साहू सभापति जिला पंचायत मुंगेली, पोषण यादव मंडल अध्यक्ष भाजपा सरगांव, असद मोहम्मद विधायक प्रतिनिधि महाविद्यालय सरगांव व अध्यक्षता डॉ डी.एस. ठाकुर प्राचार्य एवं संरक्षक संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस प्रेरक सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों को न केवल उच्च शिक्षा के प्रारंभ में मार्गदर्शन देना है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर भी प्रेरित करना है।
इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को स्वदेशी विचारधारा से जोड़ते हुए नए अवसरों की जानकारी दी जाएगी और कैरियर के प्रारंभ में ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
संपूर्ण कॉलेज परिवार और प्राध्यापकगण आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129793
Total views : 8135386