भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुये हैं। ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आयेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142183
Total views : 8154813