इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई से 05 अगस्त 2024 तक indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार जीडीएस के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, बता दें, भर्ती के माध्यम से ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक के रूप में रिक्तियां भरी जाएंगी।
हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित देश भर में कुल 44228 रिक्तियों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की है और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें, उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले इंडिया पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- आवेदकों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
स्टेप 4- अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।
स्टेप 5- आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए।
स्टेप 6- मांगी गई जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
स्टेप 7- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 8- फॉर्म को सबमिट कर, उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120619
Total views : 8121048