रायपुर में इंडियन नेवी का ट्रेनिंग कैंप शुरू — 300 से अधिक नौसेना एनसीसी कैडेट्स ले रहे हैं विशेष सैन्य प्रशिक्षण
लखौली एनसीसी कैंप में चल रहा 10 दिवसीय प्रशिक्षण, कैडेट्स सीख रहे नौकायन, पैराग्लाइडिंग और नेतृत्व कौशल
रायपुर। प्रदेश के युवाओं को अब भारतीय नौसेना (Indian Navy) के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। राजधानी रायपुर के लखौली एनसीसी कैंप में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) और मॉस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (MENU) कार्यक्रम में 300 से अधिक नौसेना एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं।
यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रायपुर समूह के तत्वावधान में चल रहा है। इस दौरान कैडेट्स को गहन नौसेना गतिविधियों, सैन्य अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और चरित्र निर्माण से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल 60 चयनित कैडेट्स को MENU के अंतर्गत 200 किलोमीटर की नौकायन (Sailing) और पुलिंग (Rowing) गतिविधियाँ पूरी करनी होंगी। इस अभ्यास से कैडेट्स की नाविक कला, सहनशक्ति और टीमवर्क की भावना को मजबूत किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कैडेट्स पैराग्लाइडिंग, जल निकायों को पार करना, ज़िपिंग और दीवार पर चढ़ना (Wall Climbing) जैसी साहसिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे। ये गतिविधियाँ न केवल उनके शारीरिक कौशल को निखारेंगी बल्कि नेतृत्व क्षमता और साहसिक दृष्टिकोण को भी सुदृढ़ करेंगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129470
Total views : 8135002