भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर नई और सख्त नीति जारी की है। इस नीति में स्पष्ट किया गया है कि सेना के कर्मी किन परिस्थितियों में और किस तरह सोशल मीडिया एप्स का उपयोग कर सकते हैं।


नई गाइडलाइंस के अनुसार, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अब केवल जानकारी देखने और निगरानी तक सीमित रहेगा। सेना के जवान इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह का कमेंट, प्रतिक्रिया या अपनी व्यक्तिगत राय साझा नहीं कर सकेंगे।


वहीं, स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप्स पर सामान्य और गैर-संवेदनशील जानकारी साझा करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, यह जानकारी केवल पहचान वाले और भरोसेमंद लोगों के साथ ही साझा की जा सकेगी। किसी भी व्यक्ति की सही पहचान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित उपयोगकर्ता की होगी।


इसके अलावा, यूट्यूब, एक्स, क्वोरा और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवान केवल जानकारी हासिल करने या सीखने के उद्देश्य से कंटेंट देख सकेंगे। इन प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी प्रकार का निजी या आधिकारिक कंटेंट अपलोड करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment