हायर सेकेंडरी स्कूल बांकी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल बांकी में देशभक्ति और उत्साह से सराबोर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों, विद्यार्थियों और शाला परिवार की बड़ी संख्या में सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ। तत्पश्चात शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों के साथ राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर समिति के सदस्य, शाला प्राचार्य सीमा मरावी सहित व्याख्याता संजीव कटकवार,मोहित तिवारी, नवल किशोर साहू, सोनल दुबे, दीपश्री महिलांह,लक्ष्मी झा एवं आशुतोष धर शर्मा तथा संकुल समन्वयक बलराज सिंह उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इनमें कक्षा 10वीं की दीप्ति साहू, कक्षा 12वीं (कला) के सुखसागर, कक्षा 12वीं (विज्ञान) की भुनेश्वरी, कक्षा 9वीं की श्रद्धा उपाध्याय, कक्षा 11वीं (विज्ञान) की टेकेश्वरी और कक्षा 11वीं (कला) की मंदाकिनी शामिल रहीं।

ग्राम बांकी के नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता के जयघोष के साथ हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment