सरगुजा में 5 करोड़ की फिरौती के लिए युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, कट्टा दिखाकर बंधक बनाया — एक गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सरगुजा (छत्तीसगढ़) — जिले के लक्ष्मीपुर इलाके में 25 जून को फिल्मी अंदाज़ में हुए एक अपहरण कांड ने सनसनी फैला दी। जमीन दिखाने के बहाने एक युवक को बुलाकर कट्टा की नोंक पर बंधक बनाया गया और 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई।
गांधीनगर पुलिस की तत्परता से युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया गया, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, शंकर रवि नामक युवक को जमीन सौदे के नाम पर बुलाया गया था। मौके पर पहुंचे शंकर के साथ कट्टा दिखाकर हाथ-पैर बांध दिए गए और उसे कार से एक सुनसान जगह ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद 4-5 अन्य आरोपियों ने उसे धमकाते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग रखी।

जब तत्काल रकम देने में असमर्थता जताई गई, तो आरोपियों ने 10 लाख नकद, 50-50 लाख के 10 चेक और कोरे स्टांप पेपर पर साइन करने का दबाव बनाया।

मोबाइल ट्रेस से मिली बड़ी कामयाबी
गांधीनगर थाना प्रभारी की टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी, जहां से युवक को सुरक्षित छुड़ाया गया और बहादुर जायसवाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है

फिलहाल पुलिस पूरे अपहरण गिरोह की पहचान कर रही है और जल्द ही अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment