रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम में विशाल जन समर्थन रैली में बरसते पानी में 15000 से अधिक कार्यकर्ता हुए शामिल एक किलोमीटर दूर तक लंबी रैली निकल गई
गरजे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मेरी हत्या भी हो जाए लेकिन नशे के खिलाफ अभियान नहीं छोडूंगा
मांगरोल फंटे पर जीतू पटवारी पर प्राण घातक हमला गाड़ी के कांच फोड़े , लाठीयो से मारने की कोशिश पुलिस में एफआईआर क्रमांक 716 दर्ज
वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से गुंजा रतलाम इक्का बेलूत मित्र मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया कार्यकर्ताओं से पूरा शहर हो गया जाम

रतलाम चाहे बीजेपी के हमले में मेरी जान भी चले जाए , लेकिन मोहन यादव जी , में नशे के खिलाफ अभियान नहीं छोडूंगा। यह गर्जना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वोटर अभियान रैली पर आयोजित आमसभा में की।
जीतू पटवारी ने भावुक होते हुए उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं से पूछा कि नशे में पूरा प्रदेश और विशेष कर नौजवान बर्बाद हो रहे हैं , घर उजड़ रहे हैं , क्या इसके खिलाफ मुझे नहीं लड़ना चाहिए। नशे के खिलाफ मैंने आवाज बुलंद की तो मेरे पर प्राण घातक हमला किया गया । जब तक मेरे मे जान है , नशे के खिलाफ मेरी जंग जारी रहेगी।
पटवारी ने कहा की लोकसभा चुनाव में 400 से 230 पर आ गए और अब वह 130 से नीचे जा रहे हैं तो वोट की चोरी कर अपनी डूबती नाव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी चाल सफल नहीं होगी। पूरा देश राहुल गांधी जी के साथ खड़ा है।
जीतू पटवारी ने रतलाम विधायक पर तंज करते हुए कहा कि 300 करोड़ के मालिक हैं , जबकि छोटे-छोटे व्यापारी को अपना घर चलाने में तकलीफ हो रही हैं। उन्होंने पूछा कि महंगाई बेरोजगारी से क्या आप सभी परेशान नहीं है , तो जनता ने पूरी ताकत से उनके समर्थन में हाथ खड़े किए। जीतू पटवारी ने पूछा किसके बच्चे को रोजगार मिला , किसके भाई को रोजगार मिला तो जनता से उत्तर मिला किसी को नहीं ।किसानों को लूटा जा रहा है बीमा में नाम मात्र की राशि दी जा रही है। मोदी जी सिर्फ घोषणा करते हैं और करते कुछ नहीं है।
रतलाम जिला अध्यक्ष हर्षविजय गहलोत ने ऐतिहासिक रैली को भाजपा के ताबूत में कील बताया । उन्होंने कहा कि बरसते पानी में इतनी संख्या से , अगर पानी नहीं होता तो संख्या से दो चार गुना होती। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 8 दिन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया तो हम पूरा जिला जाम कर देंगे।
गहलोत ने कहा कि रतलाम में पिछले विधानसभा चुनाव में 30000 नाम जोड़े , 12000 काटे गए। सैलाना में आखिरी राउंड में 33000 वोट गिरा दिए गए और इस प्रकार भाजपा षडयंत्रपूर्वक सत्ता में काबिज हुई।
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि वोट की चोरी अब नहीं चलेगी । एक-एक वोट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता नजर रखे हुए हैं और अब सारा मिशन वोट की चोरी को रोकने में लग जाएगा।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री कांतिलाल जी भूरिया ने कहा कि मोदी जी चुनाव हार रहे थे ,लेकिन षडयंत्र पूर्वक चुनाव जीते हैं। अब उनकी पोल खुल गई है और वोट की चोरी पकड़ में आने से उनमें घबराहट है।
शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा की रतलाम में अब अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जनता अब वोट की चोरी को सहन नहीं करेगी ।
आम सभा के पहले बाजना बस स्टैंड से जिले भर के कार्यकर्ता 11 बजे से एकत्रित होने शुरू हुए थे । एक बजे लगभग 15000 से ज्यादा कार्यकर्ता की विशाल रैली चांदनी चौक , चौमुखी पुल , घास बाजार , डालुमोदी बाजार गणेश देवरी , रानी जी का मंदिर होते हुए शहर सराय पर पहुंची । एक किलोमीटर लंबी इस रैली में एक सिरा जब बाजना बस स्टैंड पर था तो दूसरा सिरा घांसबाजार से भी आगे निकल चुका था । रैली का पूरे रास्ते में लगभग 70 स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया । रैली में कार्यकर्ता जमकर नारे लगा रहे थे , वोट चोर गद्दी छोड़ , वोट चोर गद्दी छोड़ । मोदी तेरी वोट चोरी , नहीं चलेगी , नहीं चलेगी। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के सफेद टी-शर्ट मिशन के अनुसार सफेद टी-शर्ट पहन हुए थे जिस पर आगे और पीछे वोट चोर गद्दी छोड़ नारे लिखे हुए थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कटारिया सैलाना नगर पंचायत अध्यक्ष लकी शुक्ला जगदीश पाटीदार श्री राम जोएब आरिफ चौधरी प्रभु राठौड़ यासमीन शैरानी संजय चौधरी मयंक जाट इक्का बेलूत श्रीमती कुसुम चाहर बसंत पंड्या राजीव रावत हितेश पेमाल शैलेंद्र सिंह अठाना फैयाज मंसूरी उपनेता कमरुद्दीन कछवाया मंसूर अली पटौदी जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी , युसूफ कडपा , नीतिराज सिंह , फरजाना खान , हिम्मत श्रीमाल रतलाम ग्रामीण से लक्ष्मण सिंह डिंडोर , थावर भूरिया , राजेश भरवा , दशरथ बाबर , अभिषेक शर्मा , संजय छाजेड़ पियूष बाफना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । मंच संचालन रजनीकांत व्यास तथा आभार प्रदर्शन लकी शुक्ला ने किया।

Author: Deepak Mittal
