रायपुर: 30 लाख की चोरी में पुलिस ने FIR में लिखा सिर्फ 5 लाख, चोर अभी भी गिरफ्तार नहीं
रायपुर: 19 अगस्त को सत्यम विहार में हुई चोरी की वारदात में रिटायर्ड कर्मचारी रतन लाल नाग ने DD नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी का सामान लगभग 30 लाख का था, लेकिन पुलिस ने FIR में मात्र 5 लाख का आंकड़ा दर्ज किया।
पड़ताल और परिवार की नाराजगी:
-
चार महीने बीत जाने के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
-
परिवार ने जनता से रिश्ता दफ्तर में CCTV फुटेज दिखाया, जिसमें चोर साफ दिखाई दे रहे थे।
-
लोकेशन ट्रेस हो चुकी है और चोरों के तेलीबांधा क्षेत्र के देवार पारा से होने की जानकारी भी पुलिस के पास है।
पीड़ित परिवार का आरोप:
-
परिवार ने शक जताया कि चोरों के साथ पुलिस की मिलीभगत के कारण चोरी के आंकड़े घटा कर FIR में लिखा गया।
-
चोरी में शामिल सामान में पुश्तैनी जेवरात, विवाह में भेंट दिए जेवरात, कुल 32 तोला सोना, 2 किलो चांदी के जेवरात और 60,000 रुपये शामिल थे।
-
पीड़ितों ने शिकायत एसएसपी तक की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142159
Total views : 8154775