कवर्धा में बुजुर्ग को जिंदा जलाकर हत्या, बढ़ती वारदातों से लोग दहशत में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कवर्धा। कवर्धा जिले के सिंघनपुरी गांव के बामी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग झड़ी साहू को देर रात अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। बुजुर्ग अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी हमला हुआ। जब तक आसपास के लोग समझ पाते, तब तक उनकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

यह क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में हुई तीसरी हत्या है, जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोग लगातार बढ़ती अपराध दर को लेकर चिंतित और नाराज हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment