छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ हो रही पूरी: CM विष्णुदेव साय ने तपकरा को दी तहसील और विकास की सौगात

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर/जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को जशपुर जिले के तपकरा में नवनिर्मित तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विकास के हर मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “गारंटी” को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।

गौरतलब है कि 14 जनवरी को मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास के दौरान उन्होंने तपकरा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की थी, जिसे अब मूर्तरूप दे दिया गया है। इससे 33 ग्रामों के किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को प्रशासनिक और राजस्व संबंधी कामों में राहत मिलेगी।

विकास कार्यों की घोषणाएं:
तहसील कार्यालय का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री साय ने तपकरा को नगर पंचायत का दर्जा देनेस्थानीय खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत करने और फरसाबहार में विश्राम गृह के निर्माण की भी घोषणा की।

मोदी की गारंटी का जमीनी क्रियान्वयन:
सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार मोदी की गारंटी को हर क्षेत्र में तेजी से लागू कर रही है:

  • 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत (पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय)

  • महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹1,000

  • तेंदूपत्ता संग्राहकों के समर्थन मूल्य को प्रति बोरा ₹5,500 किया गया

  • अटल डिजिटल सेवा केंद्र के ज़रिए गांव-गांव बैंकिंग सुविधा

  • आगामी पंचायत दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवा केंद्रों की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्ट्री प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सरल और डिजिटल बनाया गया है, जिसमें 10 नई नवाचारों को शामिल किया गया है।

प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया:
कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि तहसील कार्यालय खुलने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एसडीएम फरसाबहार का लिंक कोर्ट भी सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा।

विधायक गोमती साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास को नई गति मिली है और सरकार आमजन की सेवा में समर्पित है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment