डौडी ब्लाक के बेलौदा रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन धड़ल्ले से ,,,सत्ताधारी दल के नेता कर रहे अवैध रेत उत्खनन कार्य,,,

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डौडी ब्लाक के बेलौदा रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन धड़ल्ले से ,सत्ताधारी दल के नेता कर रहे अवैध रेत उत्खनन कार्य,,,

 

दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ 

 

बालोद,, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन भाजपा नेता करने लगे हैं भाजपा के नेताओं में अवैध कार्यों को करने के लिए छोड़ मची हुई है,, हर कोई अवैध कार्य के लिए अपनी ताकत दिखाने लगे हैं,, और मुख्यमंत्री तक की पहुंच बताने लगे हैं और इसी पहुंच के चलते भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों को अपने कब्जे में कर लिया है और अधिकारियों को मौन व्रत कर रखा है सत्ता दल भाजपा के राजनीतिक नेताओं के संरक्षण में अवैध जुआ, सट्टा ,शराब सहित अवैध रेत उत्खनन तेजी के साथ चल रहा है विरोध करने वाले भाजपा नेता भी इस कार्य में शामिल हैं सत्ता पक्ष विपक्ष दोनों भाई-भाई की तर्ज पर मिलकर अवैध कार्यों को तेजी के अंजाम दे रहे हैं जिसकी वजह से जहां शासन को करोड़ों रुपए को नुकसान हो रहा है, वहीं पर्यावरण सड़क को भी क्षति पहुंच रही है परंतु जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और बैलोदा के सरपंच मौनव्रत हैं जबकि नए नियम के अनुसार जिस ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन परिवहन होगा उस क्षेत्र के सरपंच के खिलाफ में कड़ी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है,,
आपको बता दें कि जहां पूरा देश 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती मना रहा था और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बना रहा था, वहीं भाजपा के नेता भी स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर बैलोदा रेतखदान पर रेत सफाई का कार्य करने लगे हैं, गांधी जी की महिमा अवैध रेत खदान पर पड़ी हुई है गांधी जी की काली निगाहें अब बैलोदा क्षेत्र में जमी हुई है,, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकास खंड डौंडी के अंतिम छोर बैलोदा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन परिवहन जारी,,
गांधी जी की महिमा के चलते अवैध रेत उत्खनन परिवहन तेजी से चल रहा ,सत्ता पक्ष विपक्ष दोनों के राजनीतिक नेताओं की मिली भगत से चल रहा बेलोदा क्षेत्र में अवैध रेत खनन और उत्खनन,, प्रतिदिन 200 से ज्यादा हाईवे गाड़ियों से अवैध परिवहन परिवहन कर रही है वहीं चैन माउंटेन का उपयोग भी किया जा रहा है, क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है वहीं भाजपा नेताओं में होड़ मची हुई है अवैध कार्य किस तरह किया जाए अपनी-अपनी पहुंच बताकर अधिकारियों पर धौंस जमाने लगे हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यकाल में तेजी से अवैध कार्य साय साय की गति से हो रहा है और भाजपा नेता धाए धाए अवैध कार्य कर रहे हैं,,

डौडी ब्लॉक के बैलौदा में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कई प्रकार के गंभीर नुकसान पैदा कर रहा है है, जो पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं

डौडी ब्लॉक के बैलौदा में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन से नदी और जल स्रोतों का क्षरण हो रहा है,अवैध रेत उत्खनन से नदियों की धारा प्रभावित होती है, जिससे नदी के किनारे कटाव होते हैं और जल का स्तर घट जाता है। यह जल संचयन और भूजल पुनर्भरण पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है,,

पारिस्थितिक संतुलन में गड़बड़ी: रेत उत्खनन से जल जीवों और वन्य जीवन के लिए खतरे उत्पन्न होते हैं, क्योंकि यह उनके प्राकृतिक आवास को नष्ट कर देता है। इससे जैव विविधता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है,

भूमि कटाव और बाढ़ का खतरा: रेत निकालने से तटीय क्षेत्रों और नदी किनारे की मिट्टी कमजोर हो जाती है, जिससे कटाव बढ़ता है और बाढ़ का खतरा भी अधिक हो जाता है बेलौदा क्षेत्र की सड़क अभी से खराब होने लगी है

बैलोदा क्षेत्र के आसपास की कृषि भूमि को नुकसान: रेत उत्खनन के कारण कृषि भूमि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि नदियों से निकली रेत का उपयोग मृदा की उर्वरता बनाए रखने में होता है।

अवैध गतिविधियों में वृद्धि: अवैध रेत उत्खनन से अपराधों में वृद्धि होती है, जिसमें भ्रष्टाचार, अवैध व्यापार और हिंसक गतिविधियाँ शामिल होती हैं पूर्व में भी हिंसक घटनाएं हुई है भाजपा कांग्रेस के लोगों के बीच विवाद हुआ है और अब भाजपा के नेता इस कार्य में शामिल हैं,, कुछ गुंडागर्दी करने लगे हैं और क्षेत्र में रेकीकर मारपीट भी करने लगे हैं,,

सामाजिक और आर्थिक नुकसान: ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका पर भी इसका प्रभाव पड़ता है, क्योंकि नदी या तटीय क्षेत्रों का क्षरण उनकी कृषि, मत्स्य पालन और पर्यावरण पर आधारित जीवनशैली को प्रभावित करता है।
सड़क और परिवहन को नुकसान: रेत के अवैध परिवहन में भारी वाहनों का उपयोग होता है, जिससे सड़कों की स्थिति बिगड़ती है और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है।

इन नुकसानों से बचने के लिए कड़े कानूनों और नियमों के साथ-साथ स्थानीय समुदायों की भागीदारी भी जरूरी है, ताकि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को नियंत्रित किया जा सके। परंतु बालोद जिला प्रशासन कुंभकरणीय नींद में सोया हुआ है

बैलौदा में अवैध उत्खनन परिवहन को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी और जनप्रतिनिधि,,

भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू कहते हैं कि उनके संज्ञान में नहीं था, अभी आपने बताया है पता करता हूं अवैध रेत उत्खनन किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,चाहे वह कोई भी हो कितना भी प्रभावशाली हो अवैध कार्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,,,

भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष के सी पवार ने कहा कि अगर कोई भाजपा के नाम को बदनाम कर रहा है और भाजपा के नाम पर अवैध उत्खनन परिवहन कर रहा है तो अनुचित है उस पर कार्रवाई किया जाएगा,,

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को फोन किया गया परंतु उनका मोबाइल बिजी बताने के अलावा कवरेज एरिया से बाहर होने की वजह से वर्जन नहीं लिया जा सका,,

जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू कहती हैं कि उनके संज्ञान में बलौदा में अवैध रेत उत्खनन परिवहन के संबंध में अभी जानकारी मिल रही है तत्काल टीम भेज कर कड़ी कार्रवाई कर जपती कार्रवाई करेंगे,,,

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी कहते हैं कि बालोद जिला क्षेत्र में अवैध कार्य तेजी से बढ़ रहा है अधिकारियों को कार्रवाई करना चाहिए अवैध कार्यों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए,,,

सरपंच जुगनू राम कहते हैं कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मिल रही है परंतु मेरी शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है,,000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment