कोरिया: कोरिया जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलपुर गांव के जंगल में संचालित महुआ शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में आबकारी अमले ने 150 लीटर तैयार महुआ शराब समेत भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री चरचा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलपुर ग्राम पंचायत के जंगल में स्थित थी, जहां प्रतिदिन 200 लीटर से अधिक महुआ शराब का निर्माण कर आसपास के इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।
जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी राकेश उरांव बड़े पैमाने पर अवैध शराब का उत्पादन और वितरण कर रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने तत्काल फुलपुर में दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर जंगल के बीच बने एक मकान में अवैध डिस्टलरी संचालित पाई गई।
मकान के अंदर लगभग 10 मीटर लंबी कोयले से जलती भट्टी लगी हुई थी, जिसमें एक कतार में दर्जनों मटके रखे गए थे। इसके अलावा कई ड्रमों में लाहन भरा हुआ था और शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में गुड़ की पेटियां मौजूद थीं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यहां रोजाना 200 लीटर से अधिक महुआ शराब बनाई जाती थी।
कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी राकेश उरांव मौके से फरार हो गया, लेकिन आबकारी टीम ने 150 लीटर तैयार महुआ शराब, 3200 किलो लाहन, 8 चढ़ी भट्टियां और बड़ी संख्या में शराब बनाने के बर्तन जब्त किए। साथ ही आरोपी की पत्नी रामवती उरांव तथा सहयोगी अरविंद और अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राकेश उरांव शराब को पाउच में पैक कर चरचा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। क्षेत्र में बड़ी संख्या में कालरी श्रमिकों को भी अवैध शराब उपलब्ध कराई जा रही थी।
जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब के उत्पादन और तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत आबकारी विभाग को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापामार अभियान चलाए जाएंगे और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230