दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

क्राइम ब्रांच की डिप्टी कमिश्नर भीष्म सिंह ने इस सफल कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी 23 वर्षीय आदिल, 22 वर्षीय मोहम्मद शादिल और चौहान बगर निवासी 22 वर्षीय असद अमीन के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिल उर्फ राजा अवैध हथियार की सप्लाई में सक्रिय है और वह शास्त्री पार्क के मक्का मस्जिद के पास हथियार की डिलीवरी देने वाले हैं। इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने शास्त्री पार्क इलाके में अपनी कार्रवाई शुरू की और आदिल को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment