जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर। अपराध नियंत्रण के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ‘प्रहार अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध शराब बिक्री और बिना अनुमति शराब परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद शहर के बीचों-बीच स्थित पुराना बस स्टैंड चौक पर एक होटल अवैध गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। यहां स्थित शारदा भोजनालय में देर रात तक न सिर्फ खाना परोसा जा रहा है, बल्कि होटल के अंदर शराब परोसने की भी खुली छूट दी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, शारदा भोजनालय में देर रात तक लोग बैठकर शराब पीते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने इस अवैध गतिविधि की शिकायत की, क्योंकि नशे में धुत युवक अक्सर सड़क पर हंगामा करते नजर आते हैं। लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से होटल संचालक के हौसले बुलंद हो गए हैं।
इस अवैध गतिविधि का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें होटल में शराब पीते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता संदीप पांडे ने बताया कि शारदा भोजनालय का संचालन करने वाला व्यक्ति होटल के पीछे बैठकर शराब परोसता है, जिससे बस स्टैंड क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि तारबाहर थाना पुलिस की अनदेखी की वजह से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।
जब संदीप पांडे इस मामले की शिकायत लेकर थाना प्रभारी कृष्णा सिदार के पास पहुंचे, तो उन्होंने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें नगर निगम में शिकायत करने की सलाह दे दी।
पुराना बस स्टैंड में कुछ महीने पहले शराब के नशे में एक युवक की हत्या हो चुकी है, जिसके बाद कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन शारदा भोजनालय के संचालक पर किसी भी तरह की सख्ती नहीं दिखाना, पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों ने इस अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि शहर की कानून व्यवस्था बनी रहे और बस स्टैंड क्षेत्र में शांति कायम की जा सके।
