पुलिया नही बनाई तो नदी में बैठ कर करेगें आंदोलन : पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पुलिया नहीं होने से प्रतिदिन जान जोखिम में डालते हैं

बस्ती के लोगो ने चेतावनी दी है कि पुलिया निर्माण की दिशा में ठोस पहल नही हुई तो वे नदी में बैठ कर आंदोलन करेगें

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

बस्ती के लोगो ने चेतावनी दी है कि पुलिया निर्माण की दिशा में ठोस पहल नही हुई तो वे नदी में बैठ कर आंदोलन करने पर मजबूर होगें।

ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल न होने से उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बस्ती मुख्य ग्राम से अलग है और दोनों के बीच मलेनी नदी बहती है। इस नदी पर कोई पुल नहीं है, जिस कारण बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और अन्य जरूरतों के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। वर्षा ऋतु में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। तेज बहाव के कारण बस्ती का संपर्क पूरी तरह कट जाता है। हाल ही में एक हृदयविदारक घटना में एक महिला नदी पार करते समय बह गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक रही।

भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो

ग्रामीणों ने मांग की कि नदी पर पुल का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो और बस्ती के लोग सुरक्षित जीवन जी सकें। डिप्टी कलेक्टर राधा महंत ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि ज्ञापन को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा और शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व सरपंच इन्द्रजीतसिंह सिसोदिया, पंच भानूप्रतापसिंह, बापू नाथ ,

चेना नाथ ,पप्पूनाथ ,कवरुनाथ,राजू टेलर ,रतननाथ ,छगननाथ,नंदनाथू ,कारु ,कल्लानाथ,कारु नाथ ,सुरेश ,कामू धन्ना,नारू ,किशोर ,दादू फुंदानाथ प्रभुनाथ प्रकाश देव बल्लनाथु भमरलाल आदि उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment