गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को प्लेन हादसे का एक वीडियो हर किसी ने देखा है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्लेन बहुत नीचे उड़ता हुआ आगे जाकर क्रैश कर जाता है. इसके बाद एक आग का गुबार उठता है.
घटना के बाद ये वीडियो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हादसे का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला 17 का लड़का पूरा मंजर देखकर बुरी तरह डर चुका है. लड़के ने कहा कि इस हादसे के बाद अब जिंदगी भर प्लेन में नहीं बैठ पाऊंगा.
अहमदाबाद का रहने वाला 17 वर्षीय आर्यन शौक के लिए हमेशा ही प्लेन की वीडियो बनाता रहता था. गुरुवार को भी वो नॉर्मल वीडियो बना रहा था. जिस समय वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. आर्यन को लगा कि प्लेन रनवे पर लैंड हो रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद हुए धमाके ने उसे अंदर तक हिला कर रख दिया.
हादसे के बादसदमें में आर्यन
आर्यन प्लेन क्रैश हादसे के बाद से ही बहुत डरा हुआ है. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उसने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि एक बार तो प्लेन में जरूर बैठूंगा, लेकिन इस हादसे के बाद अब हिम्मत नहीं हो पा रही है. मुझे लगता है कि इस कारण के कारण अब जिंदगी भर प्लेन में नहीं चढ़ पाऊंगा.
#WATCH | #AhmedabadPlaneCrash | Aryan Asari, the boy who recorded a viral video showing the crash of Air India flight 171 on 12th June, says "I came here on June 12. The plane was passing from very close, so I thought of shooting a video so I could show it to my friends. The… pic.twitter.com/tGOZPrBgNa
— ANI (@ANI) June 15, 2025
हादसे के बाद रात भर नहीं सोया आर्यन
आर्यन की बहन ने बताया कि प्लेन हादसे के बाद से ही उनका भाई बहुत ज्यादा परेशान है. आर्यन ने मुझे वीडियो दिखाया और मुझसे कहा कि वह यहां नहीं रहना चाहता क्योंकि यह खतरनाक है. वह बहुत डरा हुआ है. वह उसी दिन ठीक से बोल नहीं पा रहा है.
एयरपोर्ट के पास आर्यन के किराए के घर की मकान मालकिन ने भी आर्यन की परेशानी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ‘जब मैं घटना के बाद आई, तो मैंने देखा कि वह बोल नहीं पा रहा था. मैंने उसे काफी समझाया किया. वह पूरी रात जागता रहा. वह शांत हो गया है, कुछ भी नहीं खा रहा है.
गुरुवार को हुआ था प्लेन क्रैश
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे प्लेन क्रैश हुआ था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री समेत प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा जिस जगह पर प्लेन क्रैश हुआ था वहां भी कई मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है.

Author: Deepak Mittal
