पति ने एनिवर्सरी पर दिया तलाक का नोटिस, बच्चों से किया दूर—सेलिना जेटली ने बयां किया दर्द

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंबई: अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों निजी जीवन के बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपनी जिंदगी के दर्दनाक अनुभवों को सामने रखा है। सेलिना के मुताबिक, उनके पति ने शादी की सालगिरह पर ही उन्हें “गिफ्ट” के तौर पर तलाक का नोटिस थमा दिया और बाद में उन्हें अपने बच्चों से भी अलग कर दिया गया।

सेलिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि दुर्व्यवहार और उत्पीड़न से बचने के लिए 11 अक्टूबर 2025 की रात उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़ना पड़ा। इस फैसले के साथ ही वह अपने तीन बच्चों से दूर हो गईं, जिसका दर्द आज भी उन्हें भीतर तक तोड़ देता है। उन्होंने लिखा,
“जिस दिन मैंने अपनी इज्जत, अपने बच्चों और अपने भाई की रक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया, उसी दिन मैंने अपने बच्चों को खो दिया। यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो अपमानजनक शादियों से गुजर रहे हैं—आप अकेले नहीं हैं।”

अभिनेत्री ने बताया कि वह रात करीब 1 बजे पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया से बाहर निकलीं और बेहद कम पैसों के साथ भारत लौट आईं। भारत पहुंचने के बाद उन्हें अपने ही घर में प्रवेश के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ा। सेलिना के अनुसार, यह प्रॉपर्टी उन्होंने साल 2004 में शादी से पहले खरीदी थी, लेकिन अब उनके पति उस पर अपना दावा कर रहे हैं। इस कानूनी लड़ाई के लिए उन्हें बड़ा लोन तक लेना पड़ा।

सेलिना ने यह भी बताया कि ज्वाइंट कस्टडी और ऑस्ट्रियाई फैमिली कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें अब तक अपने बच्चों से बात करने की अनुमति नहीं मिली है। उनका आरोप है कि बच्चों को उनसे मिलने से बार-बार रोका गया, मीडिया के जरिए चुनिंदा कहानियां फैलाई गईं और बच्चों को उनके खिलाफ भड़काया गया।

अभिनेत्री ने याद दिलाया कि बच्चों के जन्म से लेकर अब तक वह उनकी प्राइमरी केयरटेकर रही हैं। पति के करियर को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने एक देश से दूसरे देश तक यात्रा की। इसके बावजूद, साल 2025 में पति ने 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर तलाक का नोटिस भेज दिया

सेलिना ने लिखा कि उन्होंने कई बार आपसी सहमति से अलग होने की कोशिश की और हर बार बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दी, लेकिन बदले में उनसे उनकी शादी से पहले की प्रॉपर्टी मांगी गई और ऐसी शर्तें रखी गईं, जिनका मकसद तलाक के बाद भी उनकी आज़ादी और सम्मान छीनना था।

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए सेलिना ने कहा,
“रातों-रात मुझे एक मां और अभिभावक के तौर पर अपनी भूमिका साबित करनी पड़ी। मेरी पूरी दुनिया एक ही पल में मुझसे छीन ली गई।”

अभिनेत्री की इस भावुक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment