पति घर लाता तलाकशुदा महिलाएं, कमरे में करता रेप और पत्नी बनाती MMS. फिर शुरू होता ठगी का अनोखा खेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर शादी का झांसा देकर रेप, ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने के आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता दो महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक मैट्रीमोनियल साइट पर खुद को तलाकशुदा बताकर दोनों से अलग-अलग मुलाकात की. उन्हें अपनी पत्नी से मिलवाया, लेकिन बताया कि वो उसकी मां है. फिर कमरे में जाकर संबंध बनाए, जिसके वीडियो आरोपी की पत्नी ने बनाए.

बाद में आरोपी ने कहा- मुझे बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत है. महिलाओं ने भी उस पर यकीन करके पैसे दे दिए. जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने कहा कि हम पुलिस के पास तहरीर देंगीं. मगर दंपति ने उन्हें ये कहकर धमकाया कि अगर किसी को भी कुछ बताया तो तुम्हारे MMS लीक कर देंगे.

बिजनेस करने के नाम पर आरोपी ने दोनों महिलाओं से 85 लाख रुपए ऐंठे. एक पीड़िता ने तो सुसाइड की कोशिश की. परिजनों ने उसकी काउंसिलिंग करावाई. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिर दूसरी महिला ने भी एफआईआर दर्ज करवाई. मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है.

खुद को उद्योगपति बताकर दिया शादी का झांसा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम अविनाश प्रजापति है. शादीशुदा होने के बावजूद उसने मैट्रीमोनियल साइट पर ID बनाई. वो जानता था कि तलाकशुदा महिलाओं को फंसाना ज्यादा आसान होगा. इसलिए उसने अपने प्रोफाइल में भी खुद को तलाकशुदा ही बताया. फिर दोनों महिलाओं को अलग-अलग समय में फंसाया.

कैसे मिला अविनाश को पहला शिकार?

अवधपुरी की रहने वाली महिला का तलाक हो गया था.उसने दूसरी शादी के लिए मैट्रोमोनियल साइट का सहारा लिया. इस दौरान उसकी दोस्ती अविनाश से हो गई. आरोपी ने खुद को तलाकशुदा बताया और कहा कि उसका स्टील का कारोबार है. साथ ही छत्तीसगढ़ में धनलक्ष्मी नाम की फैक्ट्री का संचालन करता है. महिला जब उसके घर मिलने के लिए आई तो उसने पत्नी को अपनी मां बताया. बातचीत के दौरान कुछ प्राइवेट बात करने के नाम पर वह उसे कमरे में ले गया. वहां उससे शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान चुपके से अविनाश की पत्नी ने अश्लील वीडियो बना लिए.

40 लाख कैश और 5 लाख के गहने लिए

आरोपी ने फिर एक दिन कहा कि शादी से पहले बिजनेस बढ़ाने के लिए उसे पैसों की जरूरत है. उसकी बातों में आकर महिला ने अपनी सारी जमापूंजी किए हुए 40 लाख कैश और 5 लाख रुपए के जेवर दे दिए. इसके बाद अविनाश ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत की. ठीक इसी तरह अविनाश ने अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली ब्यूटीशियन के साथ भी रेप और ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

दोनों आरोपियों पर हो सकते हैं और भी खुलासे

पुलिस ने आरोपी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. आशंका है कि पूछताछ में और भी महिलाओं के साथ गलत काम करने के खुलासे हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, उसकी पत्नी को लेकर क्या एक्शन होता है, ये देखना होगा.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment